
आंकड़ों में गांव


What's Inside
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अपने 77वें दौर के सर्वेक्षण के आधार पर 10 सितंबर, 2020 को 'ग्रामीण भारत में परिवारों की स्थिति का आकलन और परिवारों की भूमि जोत, 2019' नामक रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट 1 जनवरी, 2019 से 31 दिसंबर, 2019 के बीच किए गए एनएसओ के 77वें दौर के सर्वेक्षण पर आधारित है. इस अवधि के दौरान एनएसओ द्वारा 45000 से अधिक कृषि परिवारों का सर्वेक्षण किया गया. एनएसओ के 77वें सर्वेक्षण में कृषि वर्ष जुलाई 2018 - जून 2019 के दो हिस्सों की प्रासंगिक जानकारी एकत्र करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपल हाउसहोल्ड के एक ही सेट से दो चरणों में जानकारी एकत्र की गई थी. पहले चरण में जानकारी जनवरी-अगस्त 2019 के दौरान और दूसरे चरण में जानकारी सितंबर-दिसंबर 2019 के दौरान एकत्रित की गई. |
Tagged with: कृषि-उत्पादन भारतीय कृषि
Write Comments