मध्य प्रदेशः विवाह सहायता योजना में करोड़ों का घोटाला, 20 बैंकों व 93 ग्राम पंचायतों की जांच शुरू

Share this article Share this article
published Published on Feb 18, 2022   modified Modified on Feb 23, 2022

-द वायर,

मध्य प्रदेश विवाह सहायता योजना में करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा सामने आया है. साल 2019 और 2021 के बीच हुआ घोटाला 30.4 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की भोपाल इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, इस घोटाले की जांच के दायरे में 93 ग्राम पंचायतें और 20 बैंक हैं.

इस घोटाले के तहत हजारों युवतियों की फर्जी शादियां कराई गईं ताकि घोटालेबाज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सके.

दरअसल मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मजदूरों की बेटियों को उनकी शादी पर 51,000 रुपेय की वित्तीय सहायता दी जाती है.

इस घोटाले का खुलासा 22 दिसंबर 2021 को उस समय हुआ, जब भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने सिरोंज जनपद पंचायत में कन्या विवाह योजना के लाभार्थियों को आवंटित की गई धनराशि को लेकर राज्य के श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी मांगी.

शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने यह जानकारी इसलिए मांगी क्योंकि घुटुआ गांव के दो लाभार्थियों ने उनसे शिकायत की थी कि उन्हें योजना के तहत 51,000 रुपये की पूरी राशि नहीं मिली.

उन्होंने कहा, ‘इस ग्रामीण के इस दावे की जांच की गई और उनका दावा सच पाया गया. इसके बाद मैंने सिंरोज ब्लॉक में योजना के लाभार्थियों का विवरण मांगा और पता चला कि ऐसे लगभग 6,000 लोग हैं.’

शर्मा के सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि सिंरोज जनपद पंचायत में इस योजना के तहत 5,976 लाभार्थियों को कुल 30.4 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

शर्मा ने इस योजना की राज्यव्यापी जांच की मांग की है. इस जांच के बाद चार जनवरी को सिरोंज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शोभित त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया.

छह जनवरी को ईओडब्ल्यू ने त्रिपाठी और दो अन्य लोगों हेमंत उर्फ जितेंद्र साहू और योगेंद्र शर्मा के साथ जालसाजी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी), 467 (जालसाजी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मामला दर्ज किया.

त्रिपाठी और उनके कथित सहयोगियों को तीन फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वे जेल में हैं.

यह घोटाला कैसे हुआ
घोटाले की ईओडब्ल्यू जांच में पता चला कि कई तथाकथित लाभार्थियों ने योजना के लिए आवेदन तक नहीं दिया था. जांच में पता चला कि इनमें से कई की पहले ही शादी हो चुकी है, जांच में कुछ बच्चे पाए गए जो इस योजना के तहत लाभार्थी नहीं थे और योजना के लिए आवेदन करने वालों में से कई लोगों को धनराशि नहीं मिली थी जबकि उसे इन लोगों के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया था.

एक मामले में 27 साल के शख्स की तीन बेटियों की कानूनी शादी कर दी गई और इन तीन के नाम पर सरकार ने 1,53,000 रुपये ट्रांसफर किए. हालांकि, यह पैसा अन्य बैंक खातों में चला गया.

इनमें से अधिकतर शादियां कोविड-19 महामारी के दौरान ऐसे समय में हुई, जब विवाह समारोह और सभाओं पर या तो रोक थी या इनमें शामिल लोगों की संख्या को सीमित कर दिया गया था, जो अधिक संदेहास्पद रहा वो यह कि सरकारी ऑडिटर्स ने इन लेनदेन की कोई जांच नहीं की.

ईओडब्ल्यू के मुताबिक, त्रिपाठी ने 2019 और 2021 के बीच 3,500 लाभार्थियों की शादियों के लिए 18,52,32,000 रुपये का लेनदेन किया.

कुछ जानकारियों की पुष्टि होने के बाद ईओडब्ल्यू को पता चला कि कुल 5,923 शादियां हुई थीं और 30,18,39,000 रुपये का लेनदेन किया गया. हालांकि, जांच अभी भी जारी है.

पूरी रपट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 


आंकाशा देशमुख, http://thewirehindi.com/205658/mp-marriage-assistance-scheme-scam-eow-investigating-20-banks-93-gram-panchayats/


Related Articles

 

Write Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

Video Archives

Archives

share on Facebook
Twitter
RSS
Feedback
Read Later

Contact Form

Please enter security code
      Close